चारबाग स्टेशन के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत

लखनऊ। राजधानी में शनिवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज 30 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 10:15 बजे तब हुई जब सड़क पार करते समय एक रोडवेज बस ने महिला को टक्कर मार दी।

सूचना मिलते ही थाना हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों से पूछताछ में मृतका की पहचान श्रीमती संगीता रावत (40 वर्ष) पत्नी स्व. सुनील कुमार रावत, निवासी आदर्श नगर शुक्लागंज, थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार संगीता रावत लखनऊ में यूनानी अस्पताल के पास स्थित अपनी मौसी की बेटी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आई हुई थीं। सुबह अपने दो बच्चों और भाई के साथ घर लौटने के लिए चारबाग स्टेशन जा रही थीं। इसी दौरान सड़क पार करते समय वह यूपी रोडवेज बस (नं० यूपी 32 एमएन 9180) की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना में शामिल बस और उसके चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।