चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस में वार्षिकोत्सव की धूम, 60 स्कूलों के छात्र शामिल

लखीमपुर खीरी। चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, शेरपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के लगभग 60 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ देवरिया डॉ. अनिल कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। संस्थान के संस्थापक इंद्रेश चौधरी (पप्पू चौधरी), अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र चौधरी तथा प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

सुबह से ही परिसर में रंग-बिरंगी सजावट, छात्रों की मौजूदगी और प्रतियोगिताओं की हलचल से उत्सव का माहौल छाया रहा। साइंस एक्ज़िबिशन, सिंगिंग, डांसिंग और मॉडल प्रेजेंटेशन सहित कई गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने नर्सिंग कॉलेज में 150 बेड का अस्पताल संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उनकी इस घोषणा के बाद छात्रों और शिक्षकों में खास उत्साह देखने को मिला।

मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बेलरायां खीरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक संस्कृति को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजित डीजे इवनिंग में छात्रों ने जमकर नृत्य किया। अनुशासन, सौहार्द और उमंग के बीच पूरा वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।