
चौमुहां। कस्बे के बढ़ौता रोड पर भक्ति और उत्साह के बीच श्रीमद्भागवत कथा का मंगलमय आगाज हुआ। कथा के प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। यह यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, दाऊद, मारूफ थोक, थमू और मनी होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान व्यासपीठ से सुप्रसिद्ध कथावाचक सत्यदेव महाराज भक्तों को भागवत महापुराण के प्रसंगों का रसपान कराएंगे। कथा के पहले दिन महाराज ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन सुधारने का उत्तम मार्ग बताया।
यात्रा के दौरान बैंड-बाजों की धुन और धार्मिक भजनों पर थिरकते श्रद्धालुओं से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर कारे बाबा, पूर्व चेयरमैन बिहारीराम पहलवान, समाजसेवी विष्णु सिसौदिया, पप्पू पंडित, चरण सिंह यादव, पिलुआ, लाखन सिंह, देवेंद्र सेठ, ओमवीर सिंह, द्वारिकाधीश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।