
मैगलगंज खीरी। कस्बे से जुड़ा चौखड़िया मार्ग इस समय लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों तक पहुंचने वाला यह मुख्य मार्ग जगह-जगह गड्ढों से भरा है और बरसात के कारण उसमें दूषित जलभराव हो गया है। नतीजतन, इस रास्ते से रोजाना गुजरने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं की जिंदगी हर पल खतरे में है।
मार्ग पर स्थित मदरसा, संविलयन विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल और श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जैसे संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे रोजाना इसी रास्ते से होकर स्कूल पहुंचते हैं। मगर जर्जर सड़क और कीचड़ से भरे गड्ढों के कारण उनका सफर बेहद मुश्किल और खतरनाक हो जाता है। अभिभावकों का कहना है कि कई बार बच्चे रास्ते में फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।
बरसात के दिनों में हालात और ज्यादा भयावह हो जाते हैं। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है। इसके चलते पूरी सड़क पर गंदगी और कीचड़ की परत जमी रहती है। दुर्गंध और गंदे पानी के बीच बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने कई बार संबंधित विभागों को लिखित और मौखिक शिकायतें दीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। यदि तुरंत सड़क की मरम्मत और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि यह केवल सड़क का मुद्दा नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर सवाल है।