
चौमुंहा। चौमुंहा के गांव अकबरपुर में श्री बाबा किशोरीदास की स्मृति में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। यात्रा गोपाल जी मंदिर अनाथ गौशाला अकबरपुर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पुनः मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान मंगल कलश सिर पर धारण किए हुए महिलाओं की उपस्थिति दर्शनीय रही। ग्रामीणों ने यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भागवत कथा का अमृतपान कथावाचक धीरज कृष्णाचार्य शास्त्री जी के मुखारबिंद से होगा। कथा में भगवान के अवतारों और कृष्ण की मंगलमय लीलाओं का विस्तृत वर्णन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। कलश यात्रा के बाद कथावाचक धीरज कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत के श्रवण मात्र से जीव चौरासी लाख योनियों के भवसागर से पार हो जाता है।
आयोजक मदन मोहनदास बाबा और विष्णु हिन्दुस्तानी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन के उद्देश्यों एवं दिशा को दर्शाती है। कथा का सार्थकता तब ही सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। उन्होंने भगवत श्रवण के लिए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पहुंचने का आह्वान किया।
कलश यात्रा में विष्णु हिन्दुस्तानी, भरत सिंह प्रधान, उदय सिंह, थान सिंह, नरेश नेता, धानसिंह, सतीश, भूदेव, कुंवर सेन, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।