
चौमुंहा। चौमुंहा ब्लॉक के अंतर्गत गांव अकबरपुर स्थित अनाथ गौशाला गोपाल जी मंदिर परिसर में श्री किशोरीदास जी महाराज की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान समाज सेवा की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। धार्मिक आयोजन के साथ-साथ रितु हेल्थ फाउंडेशन, सिंह सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर, गोवर्धन चौराहा (मथुरा) की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री मदन मोहनदास जी महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर का संचालन डॉ. आशुतोष एवं डॉ. आरती के नेतृत्व में किया गया। शिविर में भागवत कथा सुनने आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर विभिन्न रोगों के संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों की सामान्य जांच के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों को लेकर परामर्श दिया गया। इसके अलावा रितु हेल्थ फाउंडेशन की ओर से मरीजों को निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया, जिससे जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिली। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की।
इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री मदन मोहनदास जी महाराज, उदय सिंह, पूर्व प्रधान महेश, भानु सिसोदिया, नंद किशोर, नरेश सिसोदिया, कुशलपाल, मनोहर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने धार्मिक आयोजन के साथ समाजसेवा को जोड़ने की इस पहल को अनुकरणीय बताया।