पुरानी रंजिश में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, शव थाने के गेट पर रखकर परिजनों व ग्रामीणों का हंगामा

चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के ग्राम राल में पुरानी रंजिश के चलते एक वृद्ध की लाठी-डंडों व सरियों से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को थाने के मुख्य द्वार पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी सदर के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांत हुआ, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम राल थोक दादू निवासी देवी सिंह पुत्र गिर्राज 19 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे खेत से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही अमर सिंह, महावीर, नवला, गुलशन, गोपी सहित दो अन्य अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सरिया और लाठी-डंडों से देवी सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पुत्र ओमप्रकाश और अन्य परिजनों ने घायल अवस्था में देवी सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने उसी दिन नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र ओमप्रकाश का आरोप है कि हमलावर पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे और उनके खिलाफ एक मामला पूर्व से विचाराधीन है। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है।
शनिवार को शव गांव पहुंचते ही महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को जैंत थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर सीओ सदर संदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
सीओ सदर ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन शांत हुए और देर रात शव का अंतिम संस्कार किया गया।
सीओ संदीप कुमार ने बताया कि देवी सिंह सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले थे। मारपीट की प्राथमिकी पहले ही दर्ज थी। इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों की तहरीर पर मामले को हत्या में तरमीम कर विवेचना की जा रही है।