
चौमुहां। थाना जैंत पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें और तीन ट्रैक्टर बरामद किए गए, जिन्हें नोएडा, इटावा और मथुरा से चुराया गया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गनेश पुत्र किशन, निवासी भरना खुर्द, थाना बरसाना और आदिल पुत्र जुम्मा, निवासी ढेर का नगला, थाना बरसाना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को रामताल चौराहा–गरुड़ गोविंद मंदिर मार्ग से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने अन्य फरार साथियों—
भीम पुत्र लाखन, निवासी आझई, थाना जैत
दीपक उर्फ दीपा पुत्र गंगा सिंह, निवासी उलाऊ, थाना टुंडला, फिरोजाबाद
के साथ मिलकर ट्रैक्टर और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गरुड़ गोविंद बम्बे से 100 मीटर रामताल की ओर स्थित एक खाली प्लॉट से तीन चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए, जिनमें—
आयशर 333
महिंद्रा भूमि पुत्र
आयशर 380
शामिल हैं।
इसके अलावा चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं, जिनके संबंध में विभिन्न जिलों में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज थी।
थाना जैंत प्रभारी निरीक्षक के अनुसार गिरोह के दो सदस्यों—भीम और दीपक उर्फ दीपा—की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस ने जल्द ही पूरी गैंग को पकड़कर कानूनी कार्रवाई पूरी करने का भरोसा दिलाया है।