- जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर महोत्सव को सफल बनाने के दिए निर्देश
- प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 10 बजे तक निकलेगी प्रभातफेरी, शाम को गूंजेगी देश भक्ति की धून
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी टीजी विश्वभूषण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आरएस पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन किये जाने सम्बन्धी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक कार्यकलापों सहित चैरी-चैरा की एतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह हेतु जनपद स्तरीय कार्य योजनायें कार्यक्रम बनाना एवं कार्यन्वयन कराना सुनिश्चित करें। जनपद के स्वतन्त्रता सग्राम स्थलों, स्वतन्त्रता सग्राम सेनानियो या शहीद ग्रामों के विकास हेतु कार्य योजना बनाये। इन स्थलों पर स्वावलम्बन स्वदेशी एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करें।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये और कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगो को जागरुक किया जाये। जनपद के मुख्य कार्यक्रम काकोरी शहीद स्मारक स्थल, बाज नगर, अमेठिया, सलेमपुर, जहॉ पर 9 अगस्त 1925 को शहीदों के द्वारा ट्रेन लूट का काण्ड किया था, 19 दिसम्बर 1927 को फॉसी दी गयी थी। एवं शहीद स्मारक पार्क महात्मा गांधी मार्ग कैसरबाग में होगा।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के शहीद स्थलों पर प्रातः 8:30 बजे से प्रातः 10 बजे तक एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा, स्कूल, कॉलेज के बच्चों की प्रभात फेरी निर्धारित स्थलों से शहीद स्मारक तक निकाली जायेगी। प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक स्थल पर वंदे मातरम का गायन किया जायेगा, प्रातः 10:15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन तथा माननीय मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा। प्रत्येक स्मारक स्थल पर सजीव प्रसारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारीयों को दिये, सायंकाल 5:30 बजे से 6 बजे तक पुलिस, पीएसी, आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई जाएगी।
सायंकाल 6:30 बजे दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी टीजी विश्वभूषण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आरएस पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।