चाकू से घायल युवक के परिजन ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम छेदीपुर में 28 नवंबर की शाम लगभग 6:30 बजे ध्रुव सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और घायल का मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया गया।

पीड़ित की माता राधिका, पत्नी खूब लाल ने पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि घटना उस समय हुई जब ध्रुव की पत्नी मधुबती अपने मायके से लौटकर घर पर सामान निकाल रही थी। तभी अविनाश उर्फ मिहिलाल पुत्र गंगाराम वहां आया और विवाद करने लगा। कुछ ही देर में उसके पिता गंगाराम, पत्नी नीरज और तारा देवी निवासी हीरपुर, थाना शेरामऊ (पीलीभीत) भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर ध्रुव को पकड़ लिया। आरोप है कि अविनाश ने ध्रुव के सीने पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद आरोपी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं। राधिका ने पुलिस अधीक्षक से उनके पुत्र का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराने और सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।