चेन्नई ने की हैदराबाद को हराने की तैयारी, फ्लेमिंग ने किया खुलासा

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का मनना है कि टीम को छह दिन के विश्राम का फायदा होगा.

आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम ने खेले गए 3 मैचों में से महज एक में ही जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम को टूर्नामेंट में कैसे वापस पटरी पर उतरना है इसके लिए 6 दिन का विश्राम स्पष्टता लाने में मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा, ‘ यह ब्रेक अच्छे समय पर मिला क्योंकि पहले तीन मैच लगातार काफी जल्दी में हुए और सभी मैच अलग मैदानों पर थे, इसलिए आपको परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश करने की प्रशंसा करनी चाहिए. प्रत्येक मैच मुख्य रूप से वहां खेलने वाली पहली टीम के लिए मुश्किल था’.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फ्लेमिंग ने कहा, ‘साथ ही मैदान पर कुछ चुनौतियों का सामना करने के बाद, हमने इस ब्रेक का अच्छा इस्तेमाल किया, हमें इस चीज को लेकर स्पष्टता बनाई कि हमें क्या करने की जरूरत है और हमने बहुत अच्छा अभ्यास किया’.

उन्होंने कहा कि इस मैच से अच्छी खबर यह है कि बल्लेबाज अंबाती रायुडू और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो चयन के लिए उपलब्ध हैं.

बता दें कि रायुडू टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मुंबई इंडियंस पर मिली जीत में चमके थे लेकिन ‘हैमस्ट्रिंग’ के कारण वह अगले दो मैच नहीं खेल पाए जबकि वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी ने चोट के कारण अभी तक किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है.