थोड़ी देर में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में होगा टॉस

आईपीएल 2020 का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. कुछ देर बाद इस मैच के लिए टॉस उछाला जाएगा.

पिछले मैच में रॉयल्स को मिली जीत

अबू धाबी: आईपीएल 2020 के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना है. थोड़ी ही देर बाद इस मैच के लिए टॉस होगा.

इस सीजन चेन्नई और रॉयल्स के बीच खेले गए पहले मैच में राजस्थान ने 16 रनों से सीएसके को मात दी थी. वहीं इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सीएसके और राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए. इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Team): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, सैम करन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, केधार जाधव, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयेदव उनादकट और कार्तिक त्यागी.