चेतना ने जीता पहला स्थान, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हुई भाषण प्रतियोगिता में चमकी प्रतिभा

भरखनी (हरदोई)।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह “रानू” ने मां सरस्वती एवं सरदार पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 17, पब्लिक शिक्षा निकेतन के 2, तथा पंत इंटर कॉलेज के 3 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा चेतना ने अपने ओजस्वी भाषण से सबका मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिया ने द्वितीय स्थान जबकि रामजी ने तृतीय स्थान हासिल किया। अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सभी विजेताओं को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह “रानू” ने प्रमाण पत्र, मेडल और उपहार प्रदान किए। निर्णायक मंडल में मो. आजर खान, दिलीप दीक्षित और पुरुषोत्तम दीक्षित शामिल रहे।
कार्यक्रम का संयोजन उप प्रधानाचार्य शिवम तिवारी ने किया, जबकि प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

भाषण प्रतियोगिता के उपरांत विधायक ने विद्यालय में लगी चित्र प्रदर्शनी का लोकार्पण किया, जिसमें आचार्य अनुज सक्सेना द्वारा बनाए गए सरदार पटेल के प्रेरक चित्रों को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, रामू अग्निहोत्री, विनीत तिवारी, आलोक शुक्ला, श्याममोहन मिश्र, संदीप मिश्र, विवेक सिंह, अमित गुप्ता, रजत, चक्रपाणि, अभय, और अभिनव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।