छांगुर बाबा पर सनसनीखेज आरोप: धमकी, गैंगरेप और धर्मांतरण का खुलासा!

कर्नाटक से लेकर सऊदी अरब तक फैला नेटवर्क

लखनऊ। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कथित धर्मांतरण और महिलाओं पर अत्याचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खुद को “बाबा” बताने वाला छांगुर और उसके गुर्गों पर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्नाटक, सहारनपुर, बलरामपुर और औरैया सहित देश के कई हिस्सों की पीड़िताएं सामने आई हैं, जिन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें डरा-धमका कर इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया गया।

कर्नाटक की एक पीड़िता ने रोते हुए बताया—”मैं सनातन धर्म की ब्राह्मण पंडित हूं। मुझे अगवा किया गया, मेरा धर्मांतरण कराया गया और दर्जनों बार मेरे साथ बलात्कार किया गया।” पीड़िता ने कहा कि उसे सहारनपुर के थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि छांगुर बाबा पुलिस को पैसे देकर कार्रवाई से बचता रहा है।

पीड़िताओं का कहना है कि बाबा का नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, सऊदी अरब, पाकिस्तान और नेपाल तक फैला हुआ है। बाबा के 500 से अधिक एजेंट सऊदी अरब में सक्रिय हैं और हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर या जबरन इस्लाम कबूल करवा कर विदेश भेज दिया जाता है।

कर्नाटक की पीड़िता ने हाथ जोड़कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा—”योगी बाबा, हिंदू महिलाओं और युवतियों की रक्षा कीजिए।” पीड़िता ने दावा किया कि उसे मारपीट कर सऊदी अरब ले जाया गया और वहां भी उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया।

सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी छांगुर बाबा के जाल में फंसे हैं। युवकों पर भी इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया गया और जब उन्होंने इनकार किया तो उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। आरोप है कि बाबा को पाकिस्तान, दुबई और अन्य मुस्लिम देशों से अरबों रुपये की फंडिंग मिलती रही है और वह आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में भी हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, बाबा कभी सड़क किनारे अंगूठी बेचता था, लेकिन अब उसने धर्मांतरण को ही अपना धंधा बना लिया है। हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में भी बाबा पर धर्मांतरण कराने के आरोप लगे हैं।