छांगुर बाबा का कुशीनगर कनेक्शन, रेडहिल के मालिक आलमगीर समेत 13 पर मुकदमा दर्ज!

कुशीनगर। गरीबों का मसीहा बनकर चर्चित रहने वाला रेडहिल रियल स्टेट कम्पनी का मालिक आलमगीर अंसारी अब एक खौफनाक मामले में घिर गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पीड़िता ने खुलासा किया है कि आलमगीर ने न सिर्फ उसका यौन शोषण किया बल्कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर बार-बार हवस का शिकार बनाया।

यही नहीं, जाली नोट कांड में जेल जा चुके तमकुहीराज निवासी रफीक खान उर्फ बबलू और उसके साथी नौशाद खान ने भी पीड़िता को झांसा देकर बलरामपुर के उतरौला स्थित मजार पर पहुंचाया। वहां जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया और नया नाम रखकर नौशाद से निकाह करवा दिया। मंगलवार को लखनऊ में पीड़िता ने यह खुलासा विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय की मौजूदगी में मीडिया के सामने किया।

पुलिस हरकत में

खुलासे के बाद कुशीनगर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने छांगुर बाबा, उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन, नौशाद, आलमगीर अंसारी समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस टीम को लखनऊ भेजा गया है।

छांगुर का नेटवर्क कुशीनगर में

जांच में सामने आया है कि बलरामपुर और लखनऊ के अलावा छांगुर बाबा का नेटवर्क कुशीनगर से भी जुड़ा है। जाली नोट कांड का आरोपी रफीक और नौशाद छांगुर के इशारे पर ही काम करते थे।

कार्यक्रम से शुरू हुई पहचान

पीड़िता अनामिका, जो उस वक्त 17 वर्ष की थी, कुशीनगर के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात रफीक खान से हुई, जिसने नौकरी और शादी का झांसा देकर 2017 से उसका शोषण शुरू किया। 2018 में उसने नौशाद से मिलवाया, जिसने निकाह का दबाव बनाया लेकिन इनकार मिलने पर दोस्तों संग उसे मजार पर ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।

मुंबई से रेडहिल कम्पनी तक

निकाह के बाद नौशाद पीड़िता को मुंबई ले गया और वहां भी शोषण करता रहा। बाद में लौटकर उसने पीड़िता को रेडहिल रियल स्टेट कम्पनी में काम दिलाया, लेकिन उसका वेतन खुद लेता रहा। इस दौरान कम्पनी मालिक आलमगीर भी लगातार उसका शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने आपबीती बताई तो नौशाद ने आलमगीर से मोटी रकम लेकर मामला दबा दिया।

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने तमकुहीराज थाने में शिकायत करनी चाही तो वहां के दीवान ने उसका प्रार्थना पत्र फाड़ दिया और उसे नौशाद के घर पहुंचा दिया। वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया और जबरिया शोषण किया गया। बाद में मृत समझकर उसे नदी किनारे फेंक दिया गया।

13 लोगों पर केस

पडरौना कोतवाली पुलिस ने रफीक खान उर्फ बबलू, नौशाद खान, हाशिम खान, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, नीतू रोहरा उर्फ नसरीन, रेडहिल रियल स्टेट मालिक आलमगीर अंसारी, साहिल अंसारी, रितेश मिश्रा, तनवीर, इम्तियाज खान दीवान, इजहारूल खान और इरशाद खान समेत 13 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है।