श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ छठ पूजा का भव्य आयोजन

मैलानी (खीरी)।नगर पंचायत क्षेत्र के प्राचीन एवं प्रतिष्ठित काली मंदिर परिसर में इस वर्ष भी छठ महापर्व का आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण छाया रहा।

छठ घाट की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की कमान नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी के नेतृत्व में संभाली गई। आयोजन की सफलता में समाजसेवी भवानी शंकर माहेश्वरी (बंटी भैया) ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और तैयारियों का लगातार निरीक्षण करते रहे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर घाट की व्यवस्थाओं की सराहना की।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ काली मंदिर परिसर और छठ घाट पर उमड़ पड़ी। परंपरा के अनुसार व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व की शुरुआत की, और अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का पारायण सम्पन्न हुआ।

नगर पंचायत की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग और सफाई की पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी ने कहा—

“छठ महापर्व अनुशासन, शुचिता और सामाजिक भागीदारी का अद्वितीय उदाहरण है। हमें इस परंपरा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना चाहिए।”

कार्यक्रम में नगर के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन के दौरान शांति, स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए नगर पंचायत टीम की कार्यशैली की व्यापक प्रशंसा हुई।