
खेरागढ़।शनिवार को लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजकीय महाविद्यालय, तहसील खेरागढ़ में छात्र-छात्राओं ने देखा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को सुना।
महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. रेखा सुमन ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक अभियान है। इसमें स्वास्थ्य हेल्पलाइन, एंटी रोमियो स्क्वॉड, जागरूकता और सम्मान हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, सरकारी योजनाओं का समावेश, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और सुरक्षित माहौल के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आत्मसात करने का संकल्प लिया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। वहीं वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. विजय आनन्द गौतम ने छात्र-छात्राओं को अभियान के तहत सरकारी योजनाओं, उनके संवैधानिक व कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कुल 17 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।