अमर भारती : पंजाब के अमृतसर में आज बैसाखी के अवसर पर कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कुछ भक्त स्वर्ण मंदिर में दिखाई पड़े। बता दें कि रविवार को ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से अपील की थी कि वे घरों में रहकर ही बैसाखी के पर्व को मनाएं।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार (10 अप्रैल) को कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का हवाला देते हुए बताया था कि आने वाले समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्थिति और भयावह हो सकती है। उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारे कुछ सीनियर और टॉप मेडिकल ऑफिसर्स ने उम्मीद जताई है कि कोविड-19 सितंबर के मध्य तक अपने चरम पर होगा और इस वायरस की वजह से देश की 58 प्रतिशत आबादी संक्रमित होगी, जबकि पंजाब के 87 फीसद लोग प्रभावित होंगे।”
मुख्यमंत्री के मुताबिक, “पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञों का अनुमान है कि भारत में सितंबर के मध्य में कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर होगा और देश की 58 फीसदी आबादी इसकी चपेट में होगी।” पंजाब में शुक्रवार (10 अप्रैल) सुबह कोरोना का दो नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 132 हो गई है। इस बीमारी से राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।