
अमर भारती ब्यूरो | रिपोर्टर – मनोज मद्धेशिया
भलुअनी, देवरिया।
देवरिया जनपद के भलुअनी थानाक्षेत्र में अंधविश्वास की आग में झोंक कर 9 वर्षीय मासूम की बलि दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
16 अप्रैल से लापता था बच्चा
भलुअनी के वार्ड नंबर 8, गोविंद बल्लभ पंत नगर (पठखौली) निवासी सोमनाथ गौड़ ने 17 अप्रैल 2025 को थाने में तहरीर दी थी कि उनका भतीजा आरुष गौड़ (9 वर्ष), पुत्र योगेश कुमार, 16 अप्रैल की शाम 6:15 बजे घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बालक की खोजबीन शुरू की।
नरबलि के लिए की गई मासूम की हत्या
जांच के क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1 अगस्त 2025 को मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी निवासी जयप्रकाश गौड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में एक-एक कर घटना की परतें खुलती गईं। आरोपी ने बताया कि यह हत्या नरबलि के उद्देश्य से की गई थी।
इन्द्रजीत पर ‘देवी सवार’ होने का दावा
मुख्य अभियुक्त इन्द्रजीत गौड़ उर्फ अतुल कुमार, निवासी ग्राम पैकौली, थाना सुरौली, की शादी दिसंबर 2024 में पठखौली की शंभा गौड़ से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद जब वह ससुराल गया, तो उस पर कथित रूप से ‘देवी सवार’ हो गई। इलाज व झाड़-फूंक के प्रयास में उसे मामा जयप्रकाश के पास ले जाया गया, जिसने कथित रूप से नरबलि की सलाह दी।
साढ़ू ने ही किया बच्चे को अगवा
इन्द्रजीत ने गगहा थाना क्षेत्र के गौरपार गांव निवासी अपने साढ़ू रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ को 50 हजार रुपये में नरबलि के लिए एक बच्चे का इंतजाम करने को कहा। रमाशंकर ने 16 अप्रैल को अपने ही बड़े साले योगेश के बेटे आरुष को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया। 19 अप्रैल को उसने बच्चे को इन्द्रजीत के मौसेरे भाई भीम गौड़ को सौंप दिया।
बाग में पूजा के बाद की गई हत्या
रात्रि में पिपरा चंद्रभान के एक बाग में कथित पूजा-पाठ के बाद इन्द्रजीत, जयप्रकाश और भीम ने मिलकर चाकू से आरुष का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं गाड़ दिया। बाद में शव को निकाल कर बोरे में बंद किया गया और 20 अप्रैल को गौराघाट (बरहज) में नदी में फेंक दिया गया।
पुलिस ने किया घटनास्थल से बरामदगी
अभियुक्तों की निशानदेही पर:
हत्या में प्रयुक्त चाकू,
फावड़ा (भीम गौड़ के घर से),
पिकअप वाहन (UP 52T 7589),
मोटरसाइकिलें (UP 52AR 8525 व UP 52L 8890) बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्त
- जयप्रकाश गौड़, ग्राम डुमरी, थाना मदनपुर
- इन्द्रजीत गौड़ उर्फ अतुल कुमार, ग्राम पैकौली, थाना सुरौली
- भीम गौड़, निवासी परसिया मिसकारी, कोतवाली क्षेत्र
- रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़, निवासी गौरपार, थाना गगहा, गोरखपुर
चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय
उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय, उ0नि0 आशीष कुमार तिवारी, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार
हे0का0 जयप्रकाश चौधरी
का0 वृजेन्द्र सिंह यादव, कमलेश चौहान, विनोद यादव, अरविंद यादव, प्रिंस सिंह
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पुलिस टीम को इस जघन्य कांड के सफल अनावरण हेतु सराहना दी है।