बाराबंकी का नाम रोशन कर रही हैं बाल वैज्ञानिक समृद्धि कुवँर

नवाचार में देश दुनिया में जिले का नाम रोशन कर रही हैं समृद्धि कुवँर

बाराबंकी । जनपद की निवासिनी बाल वैज्ञानिक समृद्धि कुंवर को प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाईक, मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी के साथ ही साथ राज्य पिछड़ा वित्त निगम के सदस्य एवं पूर्व डी0 एस0 पी0 ओमप्रकाश कटियार, उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री डॉ0 सरजीत सिंह डंग, पूर्व विधान परिषद् सदस्य माननीया कान्ति सिंह, दयानन्द बछरावा पी0 जी0 कालेज के रसायन विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार, अखिल भारतीय दिव्यागंजन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी सरवर अली, रामा विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो0(डॉ0) एस0 पी0 सिंह, राणा प्रताप वैलफेयर सोसाइटी उ0प्र0 के महामंत्री श्रीमान चन्द्र बख्श सिंह, इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग के लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष इं0 आर0 के0 जौहरी, अखिल भारतीय उद्योग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान शिवराज सिंह, अ0भा0दि0क0परिषद के डॉ0 नीरज कुमार, समृद्ध जन कल्याण सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष   श्रीमान अमित सिंह सूर्यवंशी आदि के साथ ही साथ अनेक महानुभावों ने विलक्षण प्रतिभा की धनी बालिकाओं समृद्धि कुंवर को सम्मानित किया।

ज्ञातव्य है कि समृद्धि कुवँर को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद से लगातार दो बार बाल वैज्ञानिक पुरस्कार के साथ ही साथ तीन दर्जन से अधिक पुरस्कारों से  सम्मानित किया जा चुका है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हाजी सरवर अली द्वारा  समृद्धि कुंवर की वैज्ञानिक प्रतिभा की  कोटि-कोटि प्रशंसा एवं सराहना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि समृद्धि कुवँर द्वारा नवाचार और वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में  कार्य करते हुए भविष्य में इसी प्रकार से देश, प्रदेश एवं जनपद को गौरवान्वित करती रहेगी।

इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब लखनऊ के समन्वयक, सहायक समन्वयक एवं कई सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों आदि ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।