अमर भारती : आजकल बच्चो को पढ़ाने के नए तराको के आजमाया जा रहा है जिससे कि न केवल पढ़ने में उन्हे आसानी होगी, साथ ही पढ़ाई में रुचि भी बन सकेगी। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के लाजपत नगर स्थित शहीद हेमू कलाणी सर्वोदय बाल विद्यालय में जहां पर कि पढ़ने वाले बच्चों के लिए सोमवार को ऑनलाइन लेक्चर दिववाया गया। इस लेक्चर में 10वीं से 12वां कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए।
दरअसल स्कूल के प्रिंसिपल बिजनेश कुमार शर्मा के अनुसार उनका स्कूल दिल्ली में पहला ऐसा सरकारी विद्यालय है जहां पर कि ऑनलाइन लेक्चर करवाया गया है। साथ ही इसकी सफलता से यह भी साफ हो गया कि आने वाले समय में भी इस तरह के लेक्चर करवाए जा सकते है।
बताया जा रहा हा कि ट्रैवल और टूरिज्म की पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए एक गेस्ट लेक्च को रखा गया था, जिसमें कि एक ट्रैवल कंपनी के पूर्व संचालन कार्यकारी आने वाले थे। लेकिन अचानक उनके न आने पर स्कूल प्रबंधको ने स्काइप के सहारे उनका लेक्चर करवाने की योजना बनाई।
गौरतलब है कि वैसे तो सरकारी स्कूलो को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते, लेकिन इस तरह के प्रयोग से लोगो की सोच को बदला जा सकता है। इससे स्कूली शिक्षा में भी एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है जो कि आगे चलकर नई पीढ़ि के लिए काफी मददगार साबित होगा।