जैतपुर में कई स्कूलों में बाल दिवस पर आयोजित हुए बाल मेले, बच्चों ने खेल-कूद और स्टॉल लगाकर मनाई खुशियाँ

जैतपुर।शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर जैतपुर कस्बा क्षेत्र के कई विद्यालयों में भव्य बाल मेलों और प्रदर्शिनियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने खेल-कूद में मस्ती करते हुए, आकर्षक स्टॉल लगाकर और शानदार प्रदर्शनी प्रस्तुत कर इस दिन को यादगार बना दिया। बाल मेलों में आए आगंतुकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

जानकारी के अनुसार, ग्राम धायपुरा स्थित एसके मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित भव्य बाल मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कई विद्यार्थियों ने विज्ञान, कला और सामाजिक विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

वहीं कस्बे की नंदगवा रोड स्थित परशुराम ग्लोबल एकेडमी में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाए गए, जिन पर खेलकर बच्चों का चेहरा खिल उठा। विद्यालय के कई बच्चों ने खाने-पीने की स्टॉलें भी लगाईं, जिनकी खरीदारी कर आगंतुकों ने कार्यक्रम को सराहा। स्टॉलों पर अच्छी बिक्री से बच्चों में खूब उत्साह देखा गया।

इसी क्रम में रीछापुरा स्थित श्री बटेश्वर नाथ कान्वेंट स्कूल में भी बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने अनेक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकगणों ने बच्चों को प्यार-दुलार दिया और उनके पसंदीदा व्यंजनों की स्टॉल लगवाकर उनका मनोरंजन किया।