आंधी से टूटा चीनी पुल
नई दिल्ली। चीन की बनी वस्तुओं को आयु कम होती है। ये कहते हुए हमने अक्सर लोगों को सुना होगा। लेकिन जनता को आकर्षित करने के लिए बना हुआ पुल टूट जाएं, ये शायद ही सुना हो।
पुल पर घूम रहा था पर्यटक
चीनी को अक्सर कांच की गगनचुंबी इमारतें और पुल बनाने से लेकर कई नए अलग-अलग प्रयोगों से यह दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है। लेकिन कई बार उसके द्वार किए गए ये प्रयोग जानलेवा भी साबित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ अभी हाल ही में हुआ, चीन के लोंगजिंग शहर के पियान माउंटेन पर बनाए गए कांच वाले पुल पर एक हादसा हुआ। दरअसल, तेज आंधी में आकर्षण का केंद्र रहा चीन का कांच वाला पुल चकनाचूर हो गया, जिसके चलते पुल पर घूम रहे एक पर्यटक की जान पर बन आई।