
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाया। देर रात हुई इस चोरी की घटना में चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी और माल लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश नगर निवासी कृष्णा गुप्ता की “गुप्ता हार्डवेयर” नाम से दुकान है। रोजाना की तरह वह मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात लगभग 3 बजे एक शातिर चोर दुकान के पास बने छोटे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गया।
सीसीटीवी फुटेज में चोर को शेल्फों से एक-एक कर प्लम्बिंग व हार्डवेयर सामान — जैसे पिक्स, बोल्ट, नट-बोल्ट और नकदी निकालते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। सुबह जब दुकान मालिक कृष्णा गुप्ता पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा पाया और अंदर का सारा सामान बिखरा देखा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग ₹18,000 नकदी और पीतल के कुछ कीमती सामान लेकर फरार हो गया। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹88,000 बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।