
फतेहपुर-बाराबंकी। कस्बा बेलहरा क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव कम होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और अन्य बीमारियों के दौर पर अब नियंत्रण पाया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री आरोग्य मिशन के तहत मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
बेलहरा नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयोजित मेले में 110 मरीजों का इलाज किया गया। डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि गर्मी और बरसात के मौसम में त्वचा रोग के मरीज बढ़ गए हैं। खुले में सोने से बच्चों और बुजुर्गों में बुखार, खांसी और सर्दी-जुकाम की शिकायतें आम हो रही हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि मौसम परिवर्तन के समय रात को खुले आसमान में न सोएं।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा में डॉ. धर्मेंद्र की देखरेख में 70 मरीजों की जांच की गई। यहां बुखार और पेट रोग के मरीज ज्यादा आए। कुछ मरीजों को सांस से जुड़ी बीमारियों की समस्या भी थी। मेले के दौरान बेलहरा और छेदा के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त मरीजों के डेंगू, मलेरिया और कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रक्त नमूने लिए गए। टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग भी की गई। मेले में उपस्थित कई मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं और मेले की व्यवस्थाओं की तारीफ करते दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का यह आयोजन नागरिकों को समय पर चिकित्सा सेवा प्रदान करने, जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।