बगहा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था और उनके उत्थान के लिए कार्य किया गया है.
महिलाओं को 50 प्रतिशत राजनीतिक भागीदारी दी गई. अब मौका मिला तो बगहा को राजस्व जिला बनाये जाने के दिशा में पहल होगी. नए ब्लॉक और अनुमंडल की नींव रखने का भी प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल योजना चलाई गई. वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूह की शुरुआत की गई है और आने वाले समय में खेती के लिए बिजली की व्यवस्था दुरुस्त होगी.
हर गांव सोलर स्ट्रीट लाइट और हर खेत तक सिंचाई की व्यवस्था रहेगी.
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि हर जिले में मेगा स्किल सिस्टम ताकि युवा नए तकनीक सीख सकें. मौका मिले तो और ज्यादा काम होगा. वाल्मीकिनगर को पर्यावरण के दृष्टिकोण से बड़ा इको टूरिज्म सेंटर बनाएंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान थारू जनजाति को संबोधित करते हुए थरुहट आदिवासी समाज को सीएम ने आश्वस्त कराया. विरोध कर रहे गन्ना किसानों को भी आश्वासन दिया. पुनः मौका मिली तो सब चीजों पर ध्यान दिया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के उम्मीदवार सुनील कुमार कुशवाहा और विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को लोगों से इजाज़त लेकर जीत का माला पहनाई. उनके साथ एमएलसी ललन सर्राफ भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री ने विरोध किया.
लंबे समय से गन्ना मूल्य बढ़ोतरी नहीं होने से गन्ना किसान नाराज हैं. ईख काश्तकार संघ बिहार प्रदेश सचिव छोटे श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीएम की चुनावी सभा में किसान पहुंचे.
नीतीश कुमार ने मंच से गन्ना किसानों को आश्वस्त कराया. चुनाव बाद पुनः मौका मिलने पर सारे समस्याओं का हल निकाला जाएगा.