मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम: वैदिक रीति से 53 जोड़े हुए एक-दूजे के

कसया, कुशीनगर।नगर के रामकोला रोड स्थित मालती पांडेय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में समाज कल्याण विभाग की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पंजीकृत 82 जोड़ों में से 53 जोड़ों का विवाह पंडित कृष्णानंद त्रिपाठी द्वारा वैदिक रीति से कराया गया, जबकि मौलवी मो. कलामुल्लाह ने 12 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया। सभी जोड़े कसया ब्लॉक और कुशीनगर नगरपालिका क्षेत्र से पहुँचे थे।

कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ हरिशंकर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य नीतिश यादव, सुमित जायसवाल, एडीओ पंचायत नीरज चतुर्वेदी, सचिव डॉ. सरिता गुप्ता, ग्राम प्रधान राजेश शर्मा, संजीव सिंह, सुनील राजभर, संजय यादव, सुधाकर राय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।

बीडीओ ने कहा कि “जिस घर में बेटी जन्म लेती है वह घर सौभाग्यशाली होता है।” वहीं जिपं सदस्य नीतिश यादव ने कहा कि “सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह का दायित्व उठाकर उनके जीवन में खुशियाँ भरने का काम कर रही है।”

कार्यक्रम में अतिथियों ने नवदंपतियों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
रेंजर जयंत सिंह राणा की ओर से हर जोड़े को एक फलदार पौधा भेंट किया गया, ताकि वे नए जीवन की तरह एक नए पौधे को भी सींच सकें। मंगल गीतों से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा।

सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
आभार समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन मनंजय तिवारी व दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने किया।

कार्यक्रम में सचिव पवन कुमार, सभासद गुड्डू कुशवाहा, दीपक चौबे, सच्चिदानंद सिंह, हिमालय कुशवाहा, वन दारोगा रामध्यान पांडेय, संतोष यादव, अनुराधा सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।