पुलिस, पीएसी की बैंड के धुनों से शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चौरी- चौरा शताब्दी महोत्सव के गोरखपुर में आगाज़ होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को लखनऊ के शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम और भारतीय सेनाओ के वीर पराक्रमियों और शहीदों को नमन किया.
इस अवसर पर सीएम योगी ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की , इस कार्यक्रम में पुलिस और पीएसी की 35वीं बटालियन द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की धुनें बैंड पर बजायी गयीं
इन धुनों को सुनने के वक़्त सीएम योगी भावविभोर थे , पीएसी बटालियन द्वारा “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “ताकत वतन की हमसे है” , “मेरे देश की धरती सोना उगले” , “वतन पर जो फ़िदा होगा , अमर वो नौजवान होगा” जैसी धुनें बजायी गयीं
इसके बाद सीएम योगी ने गोमती नदी में शहीदों की स्मृति में दीपदान भी किया
इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वंत्रत देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मेयर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गण अवनीश अवस्थी और नवनीत सहगल मौजूद रहे।