


गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ, अपने पूज्य गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ और दादा गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की समाधि पर विधिपूर्वक पूजन-अर्चन कर गुरु परंपरा को नमन किया।

मुख्यमंत्री योगी ने गुरुओं की समाधि पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और शिष्य धर्म का निर्वहन करते हुए श्रद्धा-सम्मान के साथ गुरु परंपरा की साधना की। मंदिर परिसर में इस अवसर पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।