पहुंचे बलरामपुर हॉस्पिटल जानी हकीकत
कोविड वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी है ऐसे में जगह-जगह पर कैंप के जरिए लोगो तक कोविड वैक्सीन पहुचाया जा रहा है। जिससे लोगो तक वैक्सीन आसानी से पहुचं सके ।ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में शनिवार से शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान प्रदेश व देश को एक नई दिशा देगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने तथा इसे नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन अभियान से सफलता मिलेगी। केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से प्राथमिकता के क्रम से सभी लोगों तक कोविड वैक्सीन पहुच रही है। आज से इसकी शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री स्वयं वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण करने बलरामपुर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने सभी व्यवस्था को खुद देखा और संतुष्टि भी जताई ।
बता दें की मुख्यमंत्री ने पत्रकारो के साथ वार्ता करते हुए कहा कि आज पूरे देश में यह एक उत्साह व उमंग की शुरुआत है, पूरी दुनिया ने पिछले 10 महीने इस वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ी है। आज से इस पर अंतिम प्रहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह भगदड़ से बचें और सबसे ज्यादा जरूरी बात है कि अपनी बारी का इंतजार करें। यह वैक्सीन सभी तक पहुंचेगी टीकाकरण का वृहद अभियान आज से शुरू हो रहा है इसके लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। कोविड नियंत्रण की दिशा में 16 जनवरी से नया अध्याय प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में प्रदेश में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रम की स्थिति को दूर करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक ने भी कोविड प्रबन्धन और नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जनता को व्यापक पैमाने पर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित कराया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए क्रम का प्रत्येक दशा में पूरी तरह पालन किया जाएगा।