राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 में उप्र मुदिता मिश्रा ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2021 के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के विजेताओं से संवाद भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा युवा खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने सपनों के अनुसार खुद को विकसित कर सके, इसके लिए आज एक माहौल तैयार किया जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था या कानूनी बारीकियां, हर चीज में इन बातों को केन्द्र में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू की गयी है, जो व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी जी का मानना था कि शारीरिक और मानसिक ताकत अत्यन्त आवश्यक है। इसके दृष्टिगत वर्तमान सरकार द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट, योग आदि को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वामी जी की प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी थी। गुलामी के लम्बे कालखण्ड ने भारत को हजारों वर्षों की अपनी ताकत और ताकत के एहसास से दूर कर दिया था। स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को उसकी ताकत याद दिलाई और एहसास कराया। उन्होंने कहा कि आने वाले 25-30 वर्षों में हम आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहे होंगे। आज का युवा निश्चित रूप से उस कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।