सीएम योगी के संभावित आगमन से दौलतपुर में हलचल, DM–SP ने पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के फार्म का किया निरीक्षण

जैदपुर, बाराबंकी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रशासनिक अमले ने दौलतपुर गांव में तैयारी तेज कर दी है। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत दौलतपुर स्थित पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के हाईटेक फार्म हाउस पर सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

5 दिसंबर को पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे, जिसके बाद से ही जिले में सीएम के दौरे की संभावना बढ़ गई थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह, एसडीएम आनंद तिवारी, सीएमओ डॉक्टर अवधेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे।

अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक फार्म हाउस परिसर और संभावित कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। प्रशासन की टीम ने—

कार्यक्रम स्थल

हेलीपैड

किसानों एवं आमजन के बैठने की व्यवस्था

मंच स्थल

विभागीय स्टॉल

पार्किंग एवं आवागमन मार्ग

जैसी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। विशेष रूप से हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सीएम के आगमन मार्ग और उसके बाद फार्म हाउस में हाईटेक खेती के निरीक्षण हेतु रास्ते का भी गंभीरता से परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा, एडीओ आलोक सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार पटेल, जेई करनपाल सिंह, टीए आफताब आलम, प्रतिनिधि अतुल वर्मा सहित कई अधिकारी और स्थानीय जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।