
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस सभागार में जनपद के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विकास परियोजनाएं युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बरसात से पहले नालों की सफाई पूरी होनी चाहिए और निकली सिल्ट को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
उन्होंने रिंग रोड और गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, दालमंडी सड़क चौड़ीकरण में तेजी लाने और आगामी 24 जून को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को समय से पूरा करने को कहा। इस बैठक में गृह मंत्री समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री और शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा, अवैध खनन, महिला व बाल अपराध, फुट पेट्रोलिंग, थाना और पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा तथा आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
सीएम योगी ने नगर निगम को स्वच्छता अभियान तेज करने, सरकारी कार्यालयों की सफाई पर ध्यान देने और सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, पुलिस व स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन के संयुक्त अभियान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के सड़क की खुदाई न हो और खोदाई के बाद शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने पीपीपी मोड पर बने 220 केवी जीपीएस सब-स्टेशन के कार्य में देरी पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारी तय करने को कहा। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण, सिटी फॉरेस्ट विकास और वरुणा व अस्सी नदियों के पुनरोद्धार की योजना को जनभागीदारी से लागू करने का निर्देश भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी जैसी धर्म नगरी में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी सौभाग्यशाली हैं और उन्हें सर्वोत्तम प्रदर्शन करना चाहिए। बैठक में विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर की सेवाओं और अवैध कॉलोनियों को लेकर अपनी बातें रखीं।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जनपद में 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं में से 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है जबकि 16,422 करोड़ की योजनाएं निर्माणाधीन हैं।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट, हुक्का बार पर कार्रवाई, साइबर अपराध रोकथाम और ऑपरेशन कन्विक्शन जैसी पहल की जानकारी दी।
बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायकगण, अफसरों सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।