लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्तमान समय में देश के पांच राज्यों में होने वाली चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि चुनावी सरगर्मियां इतनी तेज हो गई है कि सभी पार्टियां मैदान में अपना पांव जमाने की कोशिश कर रहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी भी आए दिन अलग-अलग जगहों पर दौरा कर रहें हैं।
असम में तीन चुनावी जनसभाएं
आप को बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में टीएमसी पर करारा हमला बोला था। वहीं आज वह असम का दौरा करेगें। बताया जा रहा है कि, योगी आदित्यनाथ आज असम के तीन विधानसाभ क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें होजाई, कलाईगांव और रंगिया विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
बंगाल में ममता पर साधा निशाना
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी को राम के नाम से चिढ़ है। यहीं नही, उन्होंने यह भी कहा की राम के नाम से चिढ़ने वालों का उत्तर प्रदेश में क्या हश्र हुआ है, उन्हें देखना चाहिए।