नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव में टकराव हो रहा है। इसी कड़ी में बघेल दिल्ली गये थे। खबर आ रही है कि भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को मना लिया है। दावा किया है कि अब वो अपने कार्यकाल तक सीएम बने रहेंगे क्या छत्तीगढ़ में ढाई-ढाई साल का होगा सीएम पद।। क्या मान जाएंगे कांग्रेस आलाकमान। इन कई सवालों को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया हलकों में खबर है कि, बघेल राहुल गांधी को मनाने में कामयाब रहे हैं। साथ ही बतौर सीएम उनका कार्यकाल भी जारी रहेगा। बता दें, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव में टकराव हो रहा है। इसी कड़ी में बघेल दिल्ली गये थे।
छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी तेज
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। सीएम भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव में टकराव जारी है। इसी कड़ी में बीते दिन शुक्रवार को बघेल ने दिल्ली आकर राहुल और प्रियंका से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं ने दावा करना शुरू कर दिया था कि, राज्य के नेताओं में कोई मतभेद नहीं है। यहीं नहीं, इस खींचतान के बीच छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली में जमा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीगढ़ के करीब 30 कांग्रेसी नेता दिल्ली में जमा है। जाहिर में राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के कयासों के बीच इसे शक्ति प्रदर्षन के तौर पर देखा जा रहा है। इधर, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपनी मांग पर अड़े हैं। उनकी मांग पर कांग्रेस आलाकमान ने बघेल से ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले की बात कही है।
6 सालों से सक्रिय है आइएसआइएस-खुरासान संगठन, प्राचीन खुरासान साम्राज्य फिर स्थापित करने का है मकसद
हालांकि इन सबके बीच मीडिया मे ये भी खबर आ रही है कि भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को मना लिया है। दावा किया है कि अब वो अपने कार्यकाल तक सीएम बने रहेंगे। इसके अलावा बघेल ने राहुल गांधी को बस्तर आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इसे स्वीकार कर लिया है। इस बीच बघेल ने कहा है कि उन्हें सीएम आलाकमान ने बनाया है। जब तक आलाकमान चाहेगा तब तक सीएम बना रहूंगा।