
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) की प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने ओम बिड़ला को आगामी ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ आने का आमंत्रण दिया।
प्रो. किंगडन ने ओम बिड़ला को बताया कि यह सम्मेलन 20 से 23 नवम्बर 2025 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सम्मेलन की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि यह आयोजन विश्व में शान्ति, एकता, स्थिरता और भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य को समर्पित है।
मुलाकात के बाद प्रो. किंगडन ने कहा कि “ओम बिड़ला जी से बहुत प्रेरणादायक चर्चा हुई। उन्होंने सी.एम.एस. के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्व शान्ति के लिए इस पहल को सराहनीय बताया।” उन्होंने यह भी बताया कि बिड़ला जी ने सी.एम.एस. के अब तक के 25 अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की उपलब्धियों में गहरी रुचि दिखाई और प्रसन्नता व्यक्त की कि इन आयोजनों में अब तक 142 देशों के 1520 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं राष्ट्राध्यक्ष सम्मिलित हो चुके हैं।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि 26वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के लिए अब तक 45 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष, न्यायमंत्री, सांसद, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश एवं कानूनविद् लखनऊ आने की सहमति दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 में निहित अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सहयोग की भावना को साकार करना है।
यह सम्मेलन न केवल विश्व एकता और विश्व शान्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए भी एक सशक्त मंच साबित होगा।