शैक्षिक दौरे पर आए अमेरिकी छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात

अमेरिकी छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात

लखनऊ, 8 जुलाई 2025: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ के शैक्षिक दौरे पर आए अमेरिका के 10 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में CMS के पांच दिवसीय शैक्षिक दौरे पर है। छात्रों का नेतृत्व CMS मैनेजर प्रो. गीता गांधी किंगडन कर रही हैं। राज्यपाल से आशीर्वाद लेने के साथ ही छात्रों ने लखनऊ प्रवास के अनुभव भी साझा किए। राज्यपाल ने सभी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ संवाद किया।

राज्यपाल ने बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि छात्रों ने भारतीय संस्कृति की गहरी समझ प्राप्त की है और भारत दौरे की मधुर स्मृतियां अपने साथ लेकर लौटेंगे, जो उनके जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगी।

CMS मैनेजर प्रो. गीता गांधी किंगडन ने राज्यपाल को छात्रों से मुलाकात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह अनुभव छात्रों के मनोबल को बढ़ाएगा और उनके जीवन में एक प्रेरणादायक मार्गदर्शन की तरह काम करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के मोंटाना राज्य के छात्र जेम्स रेनॉल्ड्स, बेन म्यूलट, एडेन गिट्टो, नाथन मिज़नर, लैरा लार्सन, एमिली ब्रैंडेनबर्ग, इसाबेल बेसल और क्लारा डेपुय शामिल थे। उनके साथ टीम लीडर्स मिस अली डेपुय और जेसन स्मिथ भी थे।

CMS के हेड ऑफ कम्युनिकेशंस ऋषि खन्ना ने बताया कि छात्रों ने सुबह CMS के राजाजीपुरम कैंपस का दौरा किया, जहां उन्होंने स्कूल की विशिष्ट ‘ब्रॉडर एंड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति को समझा। छात्र शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से शामिल हुए तथा CMS छात्रों के साथ संवाद कर अंतर-सांस्कृतिक अनुभव साझा किया।

प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या स्थित राम मंदिर का भी दौरा किया और लखनऊ के अनेक ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटक आकर्षणों और शैक्षिक संस्थानों का भ्रमण किया। इस शैक्षिक यात्रा ने दोनों देशों के छात्रों के बीच विचारों के सार्थक आदान-प्रदान का एक अद्वितीय मंच प्रदान किया, जिससे वैश्विक भाईचारा, एकता और शांति की भावना को बल मिला।

प्रतिनिधिमंडल आज सायं अमेरिका के लिए रवाना हो गया।