
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना कुर्सी क्षेत्र के कस्बा अनवारी में सोमवार को कॉलेज बस पर हिस्ट्रीशीटर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। बस में मौजूद छात्र-छात्राओं और स्टाफ के सामने दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में शिक्षक रोहित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर में गंभीर चोट आने से वे अचेत होकर गिर पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं को लेकर आ रही बस सुबह 9 बजे कस्बा अनवारी पहुंची थी। इसी दौरान आगे चल रहे एक ई-रिक्शा ने बस को साइड नहीं दी। जब बस चालक मेहंदी हसन ने हॉर्न देकर साइड से बस निकाल ली तो ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाकर बस को जबरन रोक लिया और रास्ता जाम कर दिया।
इसके बाद ई-रिक्शा चालक अन्ना पुत्र अब्दुल हक, अफजल हुसैन पुत्र मुस्तफा, हारून, छोटू समेत अन्य लोगों ने बस में घुसकर चालक मेहंदी हसन की पिटाई शुरू कर दी। जब शिक्षकों और छात्राओं ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
एक शिक्षक गंभीर, कई छात्राएं घायल
हमले में अध्यापक रोहित मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वे वहीं अचेत होकर गिर पड़े। शिक्षिकाएं मंजू वर्मा और कोमल राज को भी गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा आधा दर्जन छात्राएं भी चोटिल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस पहुंची, आरोपी फरार
मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में छह नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
कॉलेज प्रबंधन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।