जानें क्या है इसकी खासियत
नई दिल्ली। महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से अब ग्राहक सीएनजी कार को अपना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में सीएनजी कार की डिमांड बढ़ी है तमाम ऑटो कंपनियां सीएनजी कारें लॉन्च कर रही हैं।
सीएनजी किट के साथ होगी टेस्टिंग
भारतीय बाजार में सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज के बीच मुख्य मुकाबला है। मारुति सुजुकी जल्द कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च कर सकती है। कंपनी इन दोनों कारों को सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग कर रही है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया
वहीं होंडा कार्स इंडिया भी सीएनजी कार बाजार में उतार सकती है। मारुति की जल्द लॉन्च होने वाली डिजायर सीएनजी को टक्कर देने के लिए होंडा अमेज का सीएनजी वर्जन कंपनी पेश कर सकती है। होंडा मॉडल के सीएनजी वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
कई बेहतर होंगे फीचर्स
17 अगस्त को होंडा कार्स इंडिया ने अपडेटेड अमेज कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करेगी। नए फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। होंडा अमेज फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई बेहतर फीचर्स हो सकते हैं।
फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे
अनुमान लगाया जा रहा है कि नई अमेज में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इससे पहले जापानी कंपनी होंडा ने साल 2018 में नई अमेज भारतीय बाजार में उतारी थी।
कीमत 6.22 लाख से 9.99 लाख
कॉम्पैक्ट सेडान का मौजूदा मॉडल स्टीयरिंग माउंटेड वॉयस कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच मल्टी इंफो डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। कीमत बाजार में मौजूदा होंडा अमेज की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.22 लाख से 9.99 लाख रुपये के बीच है।