
डी एम अभिषेक प्रकाश के निर्देशों को धता बता रहे एलडीए के अधिकारी
लखनऊ। एक तरफ जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी और डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश लगातार राजधानी में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है वहीं दूसरी ओर राजधानी के वीआईपी इलाको मैं धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है। गोमती नगर के विनय खंड 2 में धड़ल्ले से आवासीय भूखंडों पर कमर्शियल निर्माण हो रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी सीधे तौर पर एलडीए वीसी के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के वी सी का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद से लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर सख्त रुख अपनाया था और ड्रैगन माल जैसे बड़े और अवैध निर्माण को ध्वस्त करा कर कड़ा संदेश दिया था। लेकिन प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है।
इसकी एक बानगी राजधानी के वीआईपी इलाके गोमती नगर में देखने को मिलती है। जहां विनय खंड 2 मे मुख्य मार्ग पर आवासीय भूखंडों पर कॉमर्शियल निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है और प्राधिकरण के अधिकारी आँखें बंद करे हुए हैं। यह इलाका प्राधिकरण के जोन 1 में आता है। बता दे कि विनय खंड के भूखंड संख्या 2/17 और 2/21 कमर्शियल भवन का निर्माण हो रहा है।
यह दोनों ही भूखंड संख्या आवासीय है और कुछ महीने पहले तक इसका आवासीय उपयोग ही हो रहा था। लेकिन अब इन भूखंडों का कमर्शियल इस्तेमाल होने जा रहा है। प्राधिकरण के इस क्षेत्र के अवर अभियंता को अपने इलाके में हो रही है तब्दीली नजर नहीं आती हैं जबकि कोई भी मुख्य मार्गों पर हो रहे इन अवैध निर्माणों को आसानी से देख सकता है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या प्राधिकरण के अधिकारियों पर डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देशों का कोई फर्क पड़ता भी है या नहीं क्योंकि अगर इन निर्देशों का कोई फर्क पड़ता होता तो पहले से ही अक्सर जाम की समस्या से जूझ रहे इन मार्गो के आवासीय भूखंडों पर नए व्यवसायिक निर्माणों को खड़ा होता हुआ देख करके प्राधिकरण के जिम्मेदार डीएम के निर्देशों को धता ना बताते।