नई दिल्ली। अकसर हम लोगों की आत्महत्या की घटनाएं सुनते रहते हैं लेकिन आज सुबह दिल्ली हाई कोर्ट की सुरक्षा में तैनात संरक्षक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल हाई कोर्ट के गेट नं 3 पर तैनात थे। डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही साथ एफएसएल की टीम जांच में जुट चुकी है।
राजस्थान के रहने वाले थे पुलिस कांस्टेबल
पुलिस कांस्टेबल का नाम टिंकू राम बताया जा रहा है। टिंकू अपनी छुट्टी खत्म करके ड्यूटी पर वापस लौटे थे। तभी उन्होंने बुधवार सुबह गेट नंबर 3 के बाहर खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी। देखते ही देखते आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के मुताबिक टिंकू राजस्थान के अलवर के कोटकासिम के निवासी है।
डीसीपी दीपक यादव ने दी आत्महत्या की जानकारी
डीसीपी दीपक यादव ने इस पूरी घटना की जानकारी दी। उनके मुताबिक आत्महत्या के बाद पुलिस कांस्टेबल को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा की पुलिस जाने की कोशिश में लग चुकी है आखिर किन कारणों की वजह से एक पुलिस कॉन्स्टेबल को आत्महत्या करनी पड़ी ।