तैयारी को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक
लखनऊ। दिमागी बुखार व अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा । शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई । उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए ।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डा. विकास सिंघल ने कहा रोगों का इलाज कराने से बेहतर है कि उनसे पहले से ही बचा जाए संचारी रोगों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि आते हैं अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है
इनमें से अधिकांश बीमारियाँ मच्छरजनित हैं जो कि गंदगी, जल भराव से होती हैं, इसलिए हमें आम लोगों को जागरूक करना है कि वह अपने घर व आस-पास सफाई रखें और पानी न जमा होने दें इस मौके पर सीएमओ ने कहा स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल बनाया गया है स्वास्थ्य विभाग 12 अन्य विभागों नगर विकास, ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, पशुपालन, दिव्यांग कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई, पंचायतीराज, वाणिज्यकर एवं मनोरंजन तथा सूचना एवं जनसंपर्क के साथ समन्वय स्थापित कर दिमागी बुखार व संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं क्षय उन्मूलन के लिए एक साथ मिलकर अभियान को चलाएगा। अभियान को सफल बनाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।