
लखीमपुर खीरी। जिला अस्पताल ओयल में चिकित्सकों की टीम ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मरीज को नया जीवन दिया है। पिछले करीब एक वर्ष से पेट दर्द, भारीपन, भोजन न कर पाने और सांस लेने में तकलीफ से जूझ रही महिला मरीज का जिला अस्पताल ओयल में सफल ऑपरेशन किया गया, जिसमें करीब 5 किलो वजनी ट्यूमर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, मरीज लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी। परिजनों ने उसका इलाज कई सरकारी और निजी अस्पतालों में कराया, लेकिन कहीं भी आराम नहीं मिला। जांच के दौरान मरीज को पेट में ट्यूमर होने की जानकारी दी गई थी, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि पूरे पेट पर दबाव बना रहा था। इसी कारण मरीज को खाना खाने में दिक्कत, पेट में तेज दर्द और सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
दिनांक 12 दिसंबर 2025 को जिला अस्पताल ओयल में मरीज की संपूर्ण जांच के बाद वरिष्ठ सर्जन डॉ. शिवनाथ मौर्य के नेतृत्व में जटिल सर्जरी की गई। इस ऑपरेशन में डॉ. एच.डी. भारती, डॉ. अरविंद दीक्षित, डॉ. आयुष, स्टाफ नर्स रेखा तथा अन्य ओटी स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने करीब 5 किलो वजनी विशाल ट्यूमर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला, जो पेट के अंदर लगभग सभी अंगों पर दबाव बना रहा था। ऑपरेशन के बाद मरीज को निगरानी में रखने के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जिला अस्पताल ओयल में हुई इस सफल सर्जरी से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि सरकारी अस्पतालों में भी जटिल से जटिल ऑपरेशन पूरी दक्षता और आधुनिक तकनीक से किए जा रहे हैं। मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का आभार जताया और जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था की सराहना की।