लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए जिन तथ्यों का सहारा लिया वह सब झूठ का पुलिन्दा और सदन को गुमराह करने वाला तथा सत्य से परे है।
उन्होने कहा कि जिस प्रकार पीपीई किट घोटाले और कोरोना काल के दौरान प्रभावी मजदूरों के साथ उप्र में हुए दुर्व्यवहार और पैदल सैंकड़ों किलोमीटर चलने की घटना जिसमें तमाम लोगों की जानें गयीं और मानवता शर्मशार हुई थी जो प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा रही।
आज जिस बेशर्मी के साथ झूठे तथ्यों के साथ आत्मप्रसंशात्मक जवाब दिया है उससे हमारे उन प्रवासी मजदूरों और उस पीड़ा से गुजरे लाखों की संख्या में प्रदेशवासियों का अपमान किया है और उनकी पीड़ा का मजाक उड़ाया है।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में जितनी भी बातें रखीं वह न सिर्फ तथ्यों से परे थीं बल्कि सदन को गुमराह करने वाला था।