कांग्रेस भवन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयंती मनाई गई


लखीमपुर, खीरी। 25 दिसंबर को कांग्रेस भवन पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद महामना मदन मोहन मालवीय, वीर महा प्रतापी महाराजा बिजली पासी की जयंती एवं पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और भारतीय मूल के गवर्नर राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
तदोपरांत जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उन्होंने महामना मालवीय और महाराजा बिजली पासी के योगदान को याद करते हुए कहा कि मालवीय जी ने कांग्रेस के सभापति के रूप में सुझाव दिया था कि “सत्यमेव जयते” को भारत का राष्ट्रीय उद्घोष वाक्य स्वीकार किया जाए। उन्होंने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा आरती की शुरुआत की और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। वहीं महाराजा बिजली पासी 12वीं शताब्दी के महान शासक और कुशल योद्धा थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि तिवारी ने कहा कि महामना मालवीय, महाराजा बिजली पासी, ज्ञानी जैल सिंह और राजगोपालाचारी जैसे महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवाज खान ने भी महापुरुषों के योगदान और उनके महत्व को उजागर किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज शुक्ला (एडवोकेट), वरुण चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, अब्दुल कयूम, राहुल बाजपेई, जावेद अली (एडवोकेट), रामपाल शाक्य, तरुण गुप्ता, गुलफाम सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।