
खेरागढ़। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार को बुधवार सुबह उनके आवास दीनदयाल धाम मंदिर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। सुबह करीब दस बजे जब वे किसानों के हित में ज्ञापन देने के लिए आगरा कलेक्ट्रेट की ओर निकले, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली खेरागढ़ ले आई। उन्हें शाम 5 बजे तक हिरासत में रखा गया, इसके दौरान दर्जनों समर्थक कोतवाली के बाहर डटे रहे।
रामनाथ सिकरवार ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देना संवैधानिक और शांतिपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बुधवार को उनका कार्यक्रम था कि वे भूमि विकास बैंक (LDB Bank) द्वारा किसानों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपेंगे। लेकिन कार्यक्रम से पूर्व ही खेरागढ़ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
रिहाई के बाद रामनाथ सिकरवार ने कहा कि किसानों के हक और न्याय की लड़ाई किसी दबाव से नहीं रुकेगी। उन्होंने मांग की कि किसानों के साथ अन्याय को तत्काल रोका जाए और एलडीबी बैंक से जुड़े मामलों में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।