पिछड़ों को जमीन का अधिकार कांग्रेस ने दिया: लल्लू
यूपी कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने आयोजित किया अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा 19 अति पिछड़ी जातियों का सम्मेलन मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद रहे। पूर्व सांसद राजाराम पाल, राकेश सचान एवं पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान, पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव आदि वरिष्ठ नेतागणों सहित हजारों की संख्या में अतिपिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सम्मेलन के समापन पर अतिपिछड़ा समाज के प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि आने वाले समय में अपने हक, सम्मान और भागीदारी के लिए कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जय कुमार लल्लू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनके हाथों को मजबूत बनायेंगे।
सम्मेलन में संविधान को कमजोर करने, आरक्षण को साजिशन समाप्त करने का षडयन्त्र करने और निजीकरण करके पिछड़ों की हकमारी करने के प्रयासों पर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। निन्दा प्रस्ताव पिछड़ा वर्ग के चेयरमैन श्री मनोज यादव ने सम्मेलन में रखा जिसे हाथ उठाकर समर्थन किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जमींदारी उन्मूलन कानून लागू करके पिछड़ों को जमीन का अधिकार देने का काम कांग्रेस ने किया।
संविधान में आरक्षण का प्रावधान देकर पिछड़ों को संसाधन में भागीदारी करने का मौका दिया। पिछड़े वर्ग के गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति देने की कार्य योजना बनाकर कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में भागीदारी दिलायी।