गरीबों की शिक्षा पर कुठाराघात, शराब को बढ़ावा दे रही योगी सरकार: कांग्रेस


भाजपा नेता चंदन नारायण ने किया पलटवार, बताया शिक्षण सुधार का कदम

सुल्तानपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण (पेयर्सिंग नीति) के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सुल्तानपुर में जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा।

इस दौरान राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) खत्म कर गरीबों को अनपढ़ रखने की मुहिम चल रही है, वहीं शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है जिससे समाज को नशे की गिरफ्त में धकेला जा रहा है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा, “शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, इसे सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। कांग्रेस ने RTE कानून लागू कर गरीबों को शिक्षित करने का रास्ता खोला था जिसे भाजपा खत्म करने पर तुली है।”

भाजपा का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा, “पूर्ववर्ती सरकारों में पनपे इस कारोबार को भाजपा सरकार ने पूरी तरह खत्म कर दिया है। आबकारी विभाग आज प्रदेश के प्रमुख राजस्व स्रोतों में से एक है और सरकार इसे पारदर्शी बनाने के लिए कटिबद्ध है।”

शिक्षा नीति को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी स्कूलों में मिलाने का निर्णय शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने और संसाधनों के सदुपयोग की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि “ऐसे विद्यालयों में सरकारी प्रयासों के बावजूद बच्चों और अभिभावकों की रुचि कम होती जा रही थी, इसलिए इनका विलय जरूरी था।”