
लखीमपुर, खीरी। 5 जुलाई को शहर के विलोबी हाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का संकल्प एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सतीश आजमानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रंटल संगठनों के कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि सतीश आजमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम गांव-गांव तक संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं, तो राहुल गांधी के उस मिशन को साकार कर सकते हैं जिसमें वे बूथ स्तर तक पार्टी की सर्वोदय आधारित विचारधारा पहुंचाना चाहते हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने समर्पण, मेहनत और नेतृत्व क्षमता से न केवल संगठन को सशक्त बनाएंगे बल्कि पार्टी की मूल विचारधारा को भी मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि यह पद सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और क्षेत्र के विकास का भी सुनहरा अवसर है।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, रमाकांत गुप्ता, इरफान किदवई, शिव सहाय सिंह, रामकुमार मिश्रा, दीपक बाजपेई, डॉ. रवि त्रिवेदी, बलराम गुप्ता, रईस उस्मानी, मोहन चंद्र उप्रेती, बाबू राम दीक्षित, जमाल अहमद, आबिद हुसैन, सचिन शाह, कैप्टन मोनिस अली नकवी, नवाज खान, मंजू मिश्रा, चंद्रप्रभा अवस्थी, कोमल सिंह, किरण पटेल, प्रेम वर्मा, के.के. मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।