लखनऊ। मंहगाई, पेट्रोल एवं डीजल तथा रसोईगैस की बढ़ती कीमतों को लेकर आज उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेशव्यापी पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही साथ राजधानी लखनऊ में महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू के नेतृत्व में पूर्वान्ह 11.30 बजे से चौक स्टेडियम लखनऊ से गोल दरवाजा होते हुए मेडिकल कालेज चैराहा तक शांतिपूवक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।